गीत – दिन है सुहाना आज पहली तारीख़ है
ख़ुश है ज़माना आज पहली तारीख़ है
फ़िल्म – पहली तारीख (1954)
संगीतकार – सुधीर फड़के
गीतकार – क़मर जलालाबादी

फ़िल्म ‘पहली तारीख‘ के निर्माता, निर्देशक और हीरो राजा नेने थे। उनके साथ इस फ़िल्म में निरूपाराय, यशोधरा काटजू, आगा, दीक्षित आदि कलाकारों ने अभिनय किया था। फ़िल्म के संगीतकार सुधीर फड़के थे। सुधीर फड़के मराठी सिने संगीत के जानेमाने नाम थे। हिन्दी फ़िल्मों में उनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध फ़िल्म ‘भाभी की चूड़ियाँ‘ थी।’ ज्योति कलश छलके’ उनका एक कालजयी गीत है। इस गीत के बाद सुधीर फड़के जी का अगर कोई ‘आल टाइम हिट’ गीत है तो वह ‘पहली तारीख’ का है। क़मर जलालाबादी ने ‘पहली तारीख’ के गीत लिखे थे। क़मर जलालाबादी का असली नाम ओम प्रकाश भण्डारी था। शायरी वे क़मर (चाँद) जलालाबादी के नाम से किया करते थे।

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र ना लगे चश्मेबद्दूर- ससुराल (1961)

फ़िल्म ‘पहली तारीख’ (1954) का ‘दिन है सुहाना आज पहली तारीख है’ वह अमर गीत है जो 1954 से शुरू हो कर पचास से भी अधिक वर्षों तक रेडियो सीलोन (श्री लंका) पर प्रत्येक माह की पहली तारीख को बिला नागा बजता रहा। आजकल विविध भारती भी कमोबेश उस नियम का पालन कर रही है। किशोर कुमार के मस्ती भरे मूड में गाये गीत की ताज़गी आज भी बरक़रार है।

इस फ़िल्म में पहली तारीख से सम्बंधित एक और गीत था जिसे सुधीर फड़के साहब की गायिका पत्नी ललिता देउलकर/फड़के ने गाया था –

हिसाब ज़रा सुनते जाना जी
पहली तारीख को लाये बलम तुम
एक सौ बीस रुपये
एक ही दिन बस साथ रहा
कुछ भी रहा नहीं पल्ले
लुटा एक पल में ख़ज़ाना जी

साभार:- श्री रवींद्रनाथ श्रीवास्तव जी।

Leave a comment

Verified by MonsterInsights