गीत – नाच मेरी जान फटा फटफट
फ़िल्म – मैं सुन्दर हूँ (1971)
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गीतकार – आनन्द बख़्शी
गायक – किशोर कुमार, आशा भोंसले

ए व्ही एम कृत ‘ मैं सुन्दर हूँ’ में मुख्य भूमिका में महमूद थे जो फ़िल्म में बदसूरत होने पर भी ‘मैं सुन्दर हूँ ‘ की घोषणा करते हैं। कहानी की पृष्ठभूमि में फ़िल्मी दुनिया थी। महमूद कुरूप होने के बावजूद एक सफल हास्य अभिनेता की भूमिका में थे। प्रेमी युगल के रूप में विश्वजीत और लीना चंदावरकर थे। इस फ़िल्म के कारण वास्तविक जीवन में लीना चंदावरकर और कामेडियन ‘सुन्दर’ के बीच एक मज़ाक़ चलता था। जब कभी वे दोनों मिलते तो अभिनेता सुन्दर हाथ मिला कर कहते ‘मैं सुन्दर हूँ’। इस पर लीना चंदावरकर का जवाब होता, ‘नहीं, मैं सुन्दर हूँ।’

फ़िल्म ‘मैं सुन्दर हूं’ (1971) में एक गाने की रिकॉर्डिंग और फिर उसकी शूटिंग के दृश्य थे। गाना था -‘नाच मेरी जान फटाफटफट’। इस गाने की विशेषता यह है कि रिकार्डिंग के दृश्य में पर्दे पर गाने के संगीतकार जयकिशन, गीतकार आनन्द बख़्शी, गायक किशोर कुमार, सहायक संगीतकार और अरेंजर दत्ताराम और सेबेस्टियन, रिकार्डिस्ट कौशिक और शंकर जयकिशन की पूरी म्यूज़िक टीम नज़र आती है। 1971 में इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के लगभग चार महीने बाद संगीतकार जयकिशन का निधन हो गया था। यह गीत जयकिशन जी की सुरीली यादों को समर्पित है।

साभार:- श्री रवींद्रनाथ श्रीवास्तव जी।

Leave a comment