गीत – चुनरी संभाल गोरी , उड़ी चली जाये रे
फ़िल्म – बहारों के सपने (1967)
संगीतकार – राहुलदेव बर्मन
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
गायक – मन्ना डे, लता मंगेशकर 

‘बहारों के सपने’ निर्माता , निर्देशक नासिर हुसैन की एक ऐसी फ़िल्म थी जो उनकी मसाला फ़िल्मों से बिल्कुल हट कर थी । इस फ़िल्म में जाने माने नासिर हुसैन नज़र नहीं आते । नासिर हुसैन ने अपने कालेज के दिनों में उर्दू पत्रिका ‘ आजकल ‘ की एक कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था । उस प्रतियोगिता में लखनऊ , इलाहाबाद और अलीगढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था । उस पुरस्कृत कहानी पर ही उन्होंने ‘ बहारों के सपने ‘ फ़िल्म बनाने का निश्चय किया था ।

Majrooh Sultanpuri – A Biopic

फ़िल्म ब्लैक एण्ड व्हाइट और छोटे बजट की थी । राजेश खन्ना जो उन दिनों नये नये उभर रहे थे , नायक के रूप में साइन किये गये । ‘ आख़री ख़त ‘ और ‘ राज़ ‘ के बाद यह उनकी तीसरी फ़िल्म थी । वे फ़िल्मफ़ेयर और यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन के द्वारा आयोजित एक टैलेण्ट हंट में जीत कर सामने आये थे। नासिर हुसैन , शक्ति सामंत , बी आर चोपड़ा , हेमन्त कुमार आदि उस एसोसियेशन के सदस्य थे । सबने राजेश खन्ना को अपनी अपनी फ़िल्मों में काम दिया था। नायिका के रूप में पहले नन्दा को लेने का विचार था । लेकिन कहानी सुन कर उन्होंने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया । उन दिनों वे ग्लैमरस भूमिकायें कर अपनी छोटी बहन वाली इमेज से मुक्त होना चाह रहीं थीं।

Bombay Superstar Rajesh Khanna Documentary

नासिर हुसैन एक साथ दो फ़िल्में बनाने की योजना पर आगे बढ़ रहे थे । देव आनन्द को हीरो ले कर वे अपने निर्देशन में ‘ तीसरी मंज़िल ‘ बनाना चाह रहे थे तथा विजय आनन्द के निर्देशन में ‘ बहारों के सपने ‘ बनाने का विचार था । इस पर देव आनन्द ने उन्हें ताना सुना दिया था कि मेरे छोटे भाई को एक छोटी बजट की ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रयोगात्मक फ़िल्म दे रहे हो और ‘ तीसरी मंज़िल ‘ जैसी रंगीन और मनोरंजक फ़िल्म ख़ुद डायरेक्ट करना चाह रहे हो । यह बात नासिर हुसैन को चुभ गयी । उन्होंने ‘ बहारों के सपने ‘ ख़ुद डायरेक्ट करने का निर्णय पक्का कर लिया और ‘ तीसरी मंज़िल ‘ की ज़िम्मेदारी विजय आनन्द को सौंप दी । देव आनन्द ने बाद में वह फ़िल्म छोड़ दी थी और उनकी जगह शम्मी कपूर आ गये थे । देव आनन्द ने एक बार कहा था कि मैंने जो जो फ़िल्में छोड़ीं उन्हें शम्मी कपूर ने स्वीकार किया और मेरे लिये चुनौती बन कर उभरे । ‘ तुमसा नहीं देखा ‘ , ‘ जंगली ‘ और ‘ तीसरी मंज़िल ‘ वे फ़िल्में हैं जो देवआनन्द ने ठुकरा दी थीं ।

Intoxicating Dev Anand

‘ बहारों के सपने ‘ पहले एक दुखान्त फ़िल्म थी । राजेश खन्ना व आशा पारेख दोनों की गोलियों से मृत्यु हो जाती थी और उनकी अंतिम यात्रा के दृश्य से फ़िल्म समाप्त होती थी । बैक ग्राउण्ड में गाना बजता था ‘ ज़माने ने मारे जवाँ कैसे कैसे , ज़मीं खा गयी आसमां कैसे कैसे ‘। फ़िल्म जब रिलीज़ हुयी तो टिकिट खिड़की पर एकदम ठण्डी रही । समालोचकों ने भी उसकी धज्जियाँ उड़ाईं । घबरा कर एक सप्ताह बाद फ़िल्म का अंत सुखान्त बना कर पेश किया गया । राजेश खन्ना और आशा पारेख क्षितिज की ओर साथ जाते नज़र आते हैं और पीछे से ‘ ओ मोरे सजना ‘ गीत गूँजता सुनाई देता है । लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ । यह फ़िल्म नासिर हुसैन की पहली फ़्लॉप फ़िल्म के रूप में दर्ज हो गयी।

‘बहारों के सपने ‘ का एकमात्र उज्ज्वल पक्ष राहुलदेव बर्मन का मधुर संगीत था । ‘आजा पिया तोहे प्यार दूँ’ , ‘ क्या जानूं सजन होती है क्या ग़म की शाम’, ‘चुनरी संभाल गोरी’ जैसे सदाबहार गीत उन्होंने दिये । ‘ चुनरी संभाल गोरी ‘ उस डिप्रेसिंग फ़िल्म में ताजा़ हवा के झोंके सा सहला जाता था । इस गीत का प्रील्यूड म्यूज़िक ख़ासा लम्बा था । नर्गिस के सौतेले भाई अनवर हुसैन और आशा पारेख पर यह फ़िल्माया गया था । अंत अंत में गीत बेहद तेज़ गति पकड़ लेता था । राजेन्द्र नाथ , मनोरमा आदि कलाकारों के नृत्य में शामिल होने के साथ साथ दर्शक का मन भी सबके साथ थिरकने के लिये आतुर हो उठता था।

साभार:- श्री रवींद्रनाथ श्रीवास्तव जी।

Leave a comment

Verified by MonsterInsights