गीत – जिधर भी मैं देखूँ उधर तू ही तू है
ये मेरी कहानी , मेरी ज़िन्दगानी, मेरी आरज़ू है
फ़िल्म – तू ही मेरी ज़िन्दगी (1965)
संगीतकार – रोनो मुखर्जी
गीतकार – राजा मेंहदी अली खान
गायक – मोहम्मद रफी, आशा भोंसले

निर्माता शशाधर मुखर्जी  ने फ़िल्मालय के बैनर तले फ़िल्म – ‘तू ही मेरी ज़िन्दगी’ का निर्माण किया था। फ़िल्म के निर्देशक एवं संगीत निर्देशक उनके एक पुत्र रोनो मुखर्जी थे तथा नायक दूसरे पुत्र देब मुखर्जी थे। रोनो मुखर्जी ने इस फ़िल्म के बाद अन्य किसी फ़िल्म का निर्देशन नहीं किया, न ही किसी अन्य फ़िल्म का संगीत निर्देशन किया। यह फ़िल्म नायक देब मुखर्जी को लाँच करने के लिये बनाई गई थी। गोवा के मुक्ति आन्दोलन क पृष्ठभूमि में बनी ब्लैक एण्ड व्हाइट यह फ़िल्म ज़्यादा नहीं चली। यही बात नायक देब मुखर्जी के बारे में भी कही जा सकती है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फ़िल्में हैं- सम्बंध, आँसू बन गये फूल, अधिकार, एक बार मुस्कुरा दो आदि। फ़िल्म की नायिका थीं निवेदिता, जिन्होंने कुछ आरंभिक फ़िल्में अपने असली नाम (लिबि राणा) से की थीं। उनकी कुछ फ़िल्में हैं – ज्योति, धरती कहे पुकार के, राकी मेरा नाम (तीनों में उनके साथ संजीव कुमार थे) और शगुन। ‘ शगुन’ का गीत ‘तुम अपने रंजोग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो ‘ उन पर फ़िल्माया गया था। ‘जिधर भी मैं देखूँ , उधर तू ही तू है’ गीत नायक देब मुखर्जी और सहनायिका सलोमी आरा पर फ़िल्माया गया है। इन दोनों कलाकारों की सन्तानें आज फ़िल्माकाश के चमकते नक्षत्र हैं।

देब मुखर्जी के बेटे अयान मुखर्जी आज एक सफल युवा फ़िल्म निर्देशक हैे। उनकी फ़िल्में ‘वेक अप सिड‘ (फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर) तथा ‘ये जवानी है दीवानी‘ (दोनों के नायक रणबीर कपूर) दोनों बाक्स आॅफिस पर हिट रही हैं। सलोमी आरा (जो इस गीत में नृत्य कर रही हैं) विवाह के बाद सलोमी राय कपूर बन गयीं । उनके तीन बेटे आज फ़िल्मी दुनिया के जानेमाने नाम हैं । बड़े बेटे सिद्धार्थ राय कपूर एक सफल व्यवसायी और फ़िल्म निर्माता हैं जिन्होंने विद्या बालन से शादी की है। याने सलोमी विद्या बालन की सास हैं।

उनके दो अन्य बेटे कुणाल राय कपूर और आदित्य राय कपूर लोकप्रिय अभिनेता हैं। कुणाल राय कपूर ने ‘डेल्ही बेली‘, ‘नौटंकी साला‘, ‘एक्शन जैक्सन‘ आदि फ़िल्मों में अभिनय किया है। आदित्य राय कपूर हिट फ़िल्म ‘आशिक़ी -2‘ के हीरो हैं तथा उनकी अन्य सफल फ़िल्में हैं – ‘गुज़ारिश‘, ‘लन्दन ड्रीम्स‘, ‘एक्शन रीप्ले‘, ‘फ़ितूर‘, ‘दावते इश्क‘ आदि।  हिट ‘ ये जवानी है दीवानी ‘ में अयान मुखर्जी के निर्देशन में आदित्य राय कपूर और कुणाल राय कपूर दोनों ने अभिनय किया है।

साभार:- श्री रवींद्रनाथ श्रीवास्तव जी।

Leave a comment

Verified by MonsterInsights